
गोवर्धन सिन्हा@राजनांदगांव। जिले के डोंगरगढ़ में दो वर्ष पूर्व हुए रमेश जनबन्धु के हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दो वर्ष पूर्व में मृतक के बड़े भाई ने डोंगरगढ़ थाना में रमेश जनबन्धु के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, इसके कुछ दिन बाद मृतक रमेश जनबन्धु की अधजली, सड़ी-गली लाश राउलकसा डेम थाना बोरतलाव में मिली। जिसके बाद लगातार बोरतलाव थाना के इस हत्याकांड की जाँच की जा रही थी। जिसके पुलिस के सामने अहम तथ्य सामने आये और पुलिस द्वारा संदेही आरोपियों का ब्रेन मेपिंग टेस्ट करवाया गया। जिसके पश्चात आरोपियों को थाने बुलाकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। फिरआरोपियों ने अपना गुनाह कबूल किया।
वही पुलिस ने बताया कि उधारी का पैसा और आपसी रंजिश के चलते यह हत्या की गई, वही पुलिस ने आरोपी महेश सोनी, राहुल सोनी, अजय शर्मा, सूरज वर्मा को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है ।