ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

हाईप्रोफाइल जुए की फड़ पर पुलिस का छापा, 16 जुआरी गिरफ्तार

बालोद। छत्तीसगढ़ के गुंडरदेही थाना क्षेत्र में पुलिस ने हाईप्रोफाइल जुए की फड़ पर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए 16 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। यह छापा ग्राम डगनिया स्थित ग्रीन कोया फार्म के फ्लैट नंबर 10 के लॉन में मारा गया, जहां आरोपी बड़ी रकम दांव पर लगाकर जुआ खेल रहे थे।

गुप्त सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची गुंडरदेही पुलिस ने जुआ खेलते हुए आरोपियों से 8 लाख 12 सौ रुपये नकद और 3 कार जब्त की। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना गुंडरदेही में अपराध दर्ज किया गया है। इन पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है।

गिरफ्तार किए गए 16 आरोपियों में मोहम्मद फहीम (दुर्ग), प्रमोद निवारे (रायपुर), रोशन कुमार (रायपुर), अनिकेत लक्ष्यवाणी (धमतरी), राजीव तिवारी (रायपुर), केवल दास भारती (रायपुर), नागेश्वर साहू (रायपुर), ओमप्रकाश चंद्रा (सारंगढ़-बिलाईगढ़), जितेंद्र सिंधी (रायपुर), मनीष पटेल (रायपुर), संजय महेश्वरी (दुर्ग), पप्पू साहू (दुर्ग), हेमलाल ढीमर (दुर्ग), परमानंद कुर्रे (धमतरी), कमलेश साहू (रायपुर) और जितेंद्र सिंह (रायपुर) शामिल हैं।

गुंडरदेही थाना प्रभारी ने बताया कि बाहरी जिलों से आकर बालोद और आसपास में जुआ खेलने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि अवैध जुए और सट्टे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है ताकि जिले में अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे अवैध खेलों में भाग न लें और जानकारी मिलने पर तुरंत स्थानीय थाने को सूचित करें।

Related Articles

Back to top button