ChhattisgarhStateNews

बलौदाबाजार में पुलिस ने किया बलवा ड्रिल का अभ्यास, SWAT टीम ने दिखाया दम

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बुधवार, 30 अप्रैल को पुलिस बल द्वारा बलवा ड्रिल का पूर्वाभ्यास किया गया। यह अभ्यास जिले के रक्षित केंद्र में हुआ, जिसका नेतृत्व पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने किया।

इस अभ्यास का मकसद यह था कि अचानक होने वाली हिंसक या आपात स्थितियों से पुलिस बल जल्दी और असरदार तरीके से निपट सके। इस मौके पर SWAT (Special Weapons And Tactics) टीम का भी शानदार प्रदर्शन हुआ। इस विशेष टीम में 45 पुलिसकर्मी शामिल हैं, जिन्हें दंगे, बंधक जैसी घटनाएं या आतंकवाद जैसी गंभीर परिस्थितियों से निपटने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।

10 जून की हिंसा के बाद टीम की जरूरत महसूस हुई

बलौदाबाजार में 10 जून 2023 को हुई हिंसा और आगजनी के बाद ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए SWAT टीम की जरूरत महसूस की गई थी। अब जाकर इस टीम का औपचारिक गठन किया गया है, जिससे जिले की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी।

बलवा नियंत्रण की सभी इकाइयों ने किया प्रदर्शन

ड्रिल के दौरान अमृत कुजूर (डीएसपी, ट्रैफिक) और उषा ठाकुर (रक्षित निरीक्षक) के नेतृत्व में पुलिस बल ने अलग-अलग स्थितियों से निपटने का प्रैक्टिकल अभ्यास किया। इसमें अश्रु गैस टीम, राइफल पार्टी, मेडिकल टीम और कार्यपालिक मजिस्ट्रेट जैसी यूनिटों ने भी हिस्सा लिया। इस अभ्यास से पुलिस बल का आत्मविश्वास बढ़ा है और आम लोगों में भी सुरक्षा का भरोसा मजबूत हुआ है। यह ड्रिल दिखाती है कि पुलिस अब हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

Related Articles

Back to top button