ChhattisgarhStateNews

रायपुर पहुंचे कारोबारी को पुलिस ने उठाया, परिजनों ने अपहरण की शिकायत दी, पढ़े पूरा मामला…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडरी कपड़ा मार्केट में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खरीदारी करने आए एक व्यापारी को ओडिशा पुलिस अचानक उठा ले गई।

परिजनों को जब इसकी जानकारी नहीं मिली तो उन्होंने इसे अपहरण समझ लिया और पुलिस में शिकायत कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी गोविंद अग्रवाल कपड़े की खरीददारी करने पंडरी मार्केट पहुंचे थे। ओडिशा पुलिस ने उनका मोबाइल ट्रैक कर लोकेशन पाई और श्री शिवम दुकान के सामने से उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने रायपुर पुलिस या परिजनों को कोई जानकारी नहीं दी।

अपहरण की आशंका से मचा हड़कंप

परिजनों ने जब व्यापारी से संपर्क नहीं हो पाया तो अपहरण की आशंका जताते हुए रायपुर पुलिस से शिकायत की। रायपुर पुलिस ने तुरंत चेकिंग अभियान शुरू किया। छत्तीसगढ़ पुलिस ने पिथौरा के पास एक गाड़ी को रोका, जिसमें ओडिशा पुलिस गोविंद अग्रवाल को ले जा रही थी।

पूछताछ के बाद पता चला कि व्यापारी पर ओडिशा में धोखाधड़ी का केस दर्ज है और पूछताछ के लिए पुलिस उन्हें लेकर गई थी। ओडिशा पुलिस का कहना है कि वे धोखाधड़ी मामले में पूछताछ के लिए व्यापारी को लेकर गए थे। लेकिन रायपुर पुलिस ने बिना सूचना उठाने पर आपत्ति जताई है, क्योंकि कानूनन स्थानीय पुलिस को जानकारी देना जरूरी होता है।

Related Articles

Back to top button