परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। विधानसभा चुनाव के आचार संहिता लगते ही पुलिस भी अर्लट मोड पर आ गई है पुलिस की ओर से गरियाबंद शहर में शाम 5 बजै फ्लैग मार्च निकाल आमजनों को बता दिया कि पुलिस सतर्क वा सावधान है। शांति व्यवस्था में किसी भी प्रकार की खलल बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। अपराधिक गतिविधियों में संलग्न बदमाश व निगरानी बदमाशों पर सतत निगरानी रखी जा रही है। उनकी हरकतों के साथ ही तत्काल कार्यवाही की जाएगी। फ्लैग मार्च तिरंगा चौक, मस्जिद चौक बाजार होते हुए बस स्टैंड से भूतेश्वर नाथ चौक तहसील कार्यालय से होते हुए पेट्रोल पंप तक पहुंचे।
आज इस फ्लैग मार्च के चलते नगर में लोगों में उत्सुकता का माहौल बना है। जिस पर बताया गया कि चुनावी अधिवेशन सूचना के साथ ही शांति व्यवस्था को कड़ाई से पालन करने हेतु पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है। पुलिस ने शहर मे लगभग 3 घंटे फ्लैग मार्च निकाला।