लाला उपाध्याय@जांजगीर-चांपा। (Janjgir-Champa) पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहलाफुसलाकर ले जाने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक नाबिलग के परिजने डभरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया था। ज
(Janjgir-Champa) मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया। जिसमें अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 363 आईपीसी के तहत मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया। टीम गठित कर नाबालिग लड़की की खोजबीन शुरू की गई। तब पता चला कि बोड़ा सागर निवासी दिलीप कुमार बंजारे लड़की को डरा धमकाकर शादी का झांसा देकर बाहर भगा ले जाने के फिराक में था।
(Janjgir-Champa) पुलिस द्वारा घेराबंदी कर अड़भार के पास नाबालिग लड़की को (20) वर्षीय आरोपी दिलीप कुमार बंजारे के कब्जे बरामद किया गया। वही आरोपी के कृत्य को देखते हुए पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध धारा 363,366,506 आईपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।