बिलासपुर में जमीन विवाद पर थानेदार लाइन अटैच, SSP ने लिया सख्त एक्शन

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के मामले में थानेदार निलेश पांडेय पर पक्षपात करने का आरोप लगने के बाद SSP रजनेश सिंह ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन अटैच कर दिया है। मामला उस समय सामने आया जब दो भाइयों के बीच चल रहे जमीन विवाद में एक पक्ष ने बाउंड्रीवाल बनाकर कब्जा करने का प्रयास किया।

जानकारी के अनुसार, विवादित जमीन पर बाउंड्रीवाल बनाने और कब्जा दिलाने में सरकंडा टीआई निलेश पांडेय की टीम मौजूद थी। इस पर दूसरे पक्ष ने आरोप लगाया कि न तो कोर्ट ने अनुमति दी थी और न ही पुलिस सुरक्षा के लिए कहा गया था। इसके बावजूद पुलिस ने एक पक्ष को फायदा पहुंचाया।

एसएसपी रजनेश सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और बिना जानकारी दिए बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए सुरक्षा देने पर थानेदार निलेश पांडेय को फटकार लगाई। इसके साथ ही उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया। इस कार्रवाई के बाद थाने में ताजा नियुक्ति भी की गई। सकरी टीआई प्रदीप आर्या को सरकंडा थाना प्रभारी बनाया गया, जबकि इंस्पेक्टर विजय चौधरी को सकरी थाना प्रभारी बनाया गया।

मामले को और जटिल बनाता है कि विवादित जमीन का मामला टीआई पांडेय के ससुराल से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि दोनों भाइयों में चल रहे विवाद में टीआई ने अपने साले के पक्ष में कार्रवाई की और दूसरे साले की जमीन पर बने बाउंड्रीवाल को संरक्षण दिया।

इससे पहले दिवाली के बाद भी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के दबाव में सीपत थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया था। इसी कड़ी में पचपेड़ी, कोनी, मोपका, बेलगहना और मल्हार चौकी के प्रभारी समेत कई अन्य पुलिसकर्मियों का भी तबादला किया गया है।

एसएसपी की यह सख्त कार्रवाई स्थानीय प्रशासन में जवाबदेही सुनिश्चित करने और पुलिसकर्मियों द्वारा पक्षपात और अनियंत्रित कार्रवाई को रोकने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।

Exit mobile version