धमतरी-गरियाबंद सीमा पर पुलिस नक्सली मुठभेड़, सर्चिंग के दौरान लाखों रुपए बरामद

विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी-गरियाबंद सीमा पर पुलिस नक्सली मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। शोभा थाना क्षेत्र के जंगल में मुठभेड़ हुई है… दोनों तरफ से करीब 80 राउंड गोली चलने की खबरें हैं…जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग खड़े हुए…सर्चिंग के दौरान मौके से 38 लाख रुपए नगद बरामद किया गया है…जिसमें 2 हजार के नोट भी बरामद किए गए हैं..जिसे जमीन के नीचे दफन कर रखा गया था…घटना स्थल की सर्चिंग में यूबीजीएल, डेटोनेटर और बारूद भी बरामद किया गया है….यह कार्रवाई धमतरी गरियाबंद की संयुक्त डीआरजी टीम ने की है…

Exit mobile version