बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, DRG के 2 जवान घायल

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मंगलवार सुबह मुठभेड़ हुई। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप (DRG) के दो जवान घायल हो गए। दोनों को पहले बीजापुर में प्राथमिक उपचार दिया गया, इसके बाद एयर लिफ्ट कर रायपुर रेफर किया गया। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि गंगालूर इलाके में नक्सली सक्रिय हैं। इसी आधार पर 11 अगस्त को जवानों की टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। मंगलवार सुबह जंगल के भीतर पहुंचते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की।
दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों को भी इस मुठभेड़ में नुकसान होने की संभावना है। घायल जवानों को साथियों ने सुरक्षित बाहर निकाला और तुरंत उपचार की व्यवस्था की। फोर्स अब भी मौके पर मौजूद है और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। अफसरों ने स्पष्ट किया है कि किसी भी हालत में नक्सलियों को भागने नहीं दिया जाएगा।