शादी के तुरंत बाद ट्रेनी एसआई ने किया ये काम…एसपी ने किया संस्पेंड…जानिए वजह

नवादा। बिहार के नवादा जिले में एक ट्रेनी एसआई ने महिला कांस्टेबल से मंदिर में प्रेम विवाह किया. फिर शादी के तुरंत बाद एसआई ने भीड़ के सामने ही कांस्टेबल पत्नी को थप्पड़ जड़ दिया. जिससे पत्नी जमीन पर गिर गया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं. वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए SP ने मामले की जांच कराई और ट्रेनी एसआई को निलंबित कर दिया गया. इसकी पुष्टी खुद एसपी ने की है.
दरअसल, 2020 बैच के प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार को जिले के दूसरे थाने में तैनात महिला कांस्टेबल से प्यार हो गया. जिसके बाद ट्रेनी SI ने कांस्टेबल के साथ शादी करने का फैसला किया. महिला कांस्टेबल की रजामंदी के बाद दोनों विवाह के लिए शहर के ही एक मंदिर में शादी करने गए. जहां शादी की रस्में पूरी हुईं.
शादी के बाद मंदिर में सबकुछ ठीक ही चल रहा था. लेकिन इसी बीच कांस्टेबल पत्नी मंदिर में शादी का वीडियो बनाने लगी. बस यही बात ट्रेनी SI को इतनी खराब लगी कि उसने सबके सामने ही कांस्टेबल पत्नी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. जिससे कांस्टेबल पत्नी जमीन पर गिर गई. इस पूरे मामले का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. जिसके बाद नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने जांच करार ट्रेनी SI को निलंबित कर दिया. ट्रेनी SI सचिन वर्तमान में नरहट थाने में पदस्थ था.