Uncategorized
पुलिस नक्सली मुठभेड़: CM विष्णुदेव साय ने सुरक्षाबलों को दी बधाई
रायपुर। पुलिस नक्सली मुठभेड़ पर CM विष्णुदेव साय का बयान सामने आया है। बता दें कि सुरक्षाबलों ने आज बीजापुर के जंगलों में हुए मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में शामिल जवानों को सीएम ने बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सलियों का शव घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है।
इस दौरान जवानों ने मौके से भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और दैनिक उपयोग की सामाग्री भी बरामद की है। साथ ही सीएम ने मुठभेड़ समाप्त होने की भी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि गंगालूर थानाक्षेत्र के पीडिया के जंगलों में 12 घंटे तक मुठभेड़ चलता रहा।