पुलिस ढूंढती रही बाइक सवारों को… वो हो गए रफूचक्कर

मिर्जापुर

एक गैंग इन दिनों लूट की बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहा है। वह फिल्मी स्टाइल में शहर के बीचों बीच लूट की घटना को अंजाम देकर बड़े ही आराम से निकल जा रहे है और पुलिस उनतक पहुंच नहीं पा रही है। कुछ इसी तरह 12 सितंबर को मिर्जापुर में देना बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक बेखौफ बदमाशों ने इसी फिल्मी अंदाज में नगर के बीचों बीच कैश वैन लूट व गार्ड हत्याकांड की घटना को अंजाम देने के बाद नगर से होते हुए गांव के रपटे पकड़कर झिंगुरा पहुंचे।

वहां से अंदर -अंदर चुनार निकलकर वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर पहुंच गए, जहां पहले से ही हाइवे पर खड़ी एक कंटेनटर में अपने वाहनों को रखा। उसी में सभी बदमाश घुसे और चालक उनकाे बड़े ही आराम से लेकर बिहार की ओर फरार हो गया जबकि पुलिस बाइक सवार बदमाशों को ढूंढने में लगी थी।

बिहार व झारखंड के बदमाशों का एक गैंग इन दिनों लूट की बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहा है। वह फिल्मी स्टाइल में शहर के बीचों बीच लूट की घटना को अंजाम देकर बड़े ही आराम से निकल जा रहे है और पुलिस उनतक पहुंच नहीं पा रही है।

अगर पुलिस ने ट्रक व कंटेनर को चेक किया होता तो शायद उनके बारे में जानकारी मिल सकती थी। ठीक इसी तरह से लुटेरों के गैंग ने छत्तीसगढ़ के एक्सिस बैंक को निशाना बनाया था। वहां की पुलिस को जब बाइक का लोकेशन नहीं मिला तो वह बड़े वाहनों के लोकेशन लेने में जुट गई।

अत: उन्हें बदमाशों का लोकेशन मिला और वह उनतक पहुंची। इस लूट में भी इसी तरह की घटना को अंजाम देने की आशंका है। जिसपर पुलिस को काम करने की जरूरत है।

Exit mobile version