छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर
ऑपरेशन विश्वास’ के तहत पुलिस को मिल रही सफलताएं, पुलिसकर्मियों को प्रशस्ती पत्र प्रदान कर किया गया प्रोत्साहित,

अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस के द्धारा जिले में ‘ऑपरेशन विश्वास’ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सरगुजा पुलिस को लगातार सफलताएं मिल रही है। इस अभियान के तहत पुलिस ने अंतर्राज्यीय तस्कर को मणिपुर की राजधानी इंफाल से पकड़ा था। जिसके पास से 12 लाख रुपए का सामान जब्त किया गया था। इस अभियान में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को प्रशस्ती पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया और आगे भी इसी तरह संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।