ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

पुलिस ने पकड़ा देशभर में 50 करोड़ का साइबर फ्रॉड गैंग, मुंबई में बैठकर करते थे ठगी

रायपुर।छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक बड़े साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह पूरे देश में फैले ठगी नेटवर्क से जुड़ा हुआ था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस गैंग ने अब तक 50 करोड़ रुपए से अधिक का साइबर फ्रॉड किया है। खैरागढ़ पुलिस ने 64 हजार रुपए की एक ठगी के मामले की जांच शुरू की थी, जिसके बाद यह बड़ा खुलासा हुआ।

पुलिस ने बताया कि यह गैंग ऑनलाइन गेमिंग एप्स, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए लोगों को फंसाता था। फर्जी लिंक और ऐप डाउनलोड कराने के बाद लोगों से निवेश और पुरस्कार के नाम पर ठगी की जाती थी। आश्चर्य की बात यह है कि गिरोह में शामिल आरोपी सैलरी बेस्ड कर्मचारी थे, जिन्हें तय रकम देकर यह अवैध काम कराया जाता था।

खैरागढ़ पुलिस ने मुंबई के दोंबीवली इलाके में छापेमारी कर इन आरोपियों को पकड़ा। पुलिस को मौके से कई लैपटॉप, मोबाइल, सिम कार्ड और बैंक पासबुक बरामद हुए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि गिरोह के पास 50 से अधिक बैंक खातों में करोड़ों रुपए का लेनदेन हुआ है।

रेंज के आईजी जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा करेंगे। पुलिस का मानना है कि यह गैंग एक बड़े अंतरराज्यीय नेटवर्क से जुड़ा है, जो देश के कई राज्यों में सक्रिय है। जांच टीम अब बैंक ट्रांजेक्शन और डिजिटल फुटप्रिंट की जांच कर रही है ताकि अन्य साथियों तक पहुंचा जा सके।

यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, क्योंकि यह राज्य स्तर की जांच से निकलकर राष्ट्रीय स्तर के साइबर अपराध नेटवर्क तक पहुंच गई है।

Related Articles

Back to top button