देश - विदेश

पुलिस ने स्टेज पर ही थमाया असदुद्दीन ओवैसी को नोटिस, इधर – उधर फोन घुमाते दिखे AIMIM प्रमुख

मुंबई। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं। जिसकी तैयारियों में सभी राजनीतिक पार्टी जुटी हुई है। ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां की जा रही हैं। जनता को साधने के लिए कई लोक लुभावन वादे किए जा रहे हैं। इस बीच चुनावी प्रचार के लिए AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंचे। लेकिन यहां भरे मंच पर ही पुलिस ने नोटिस दे दी। दरअसल बुधवार को सोलापुर मध्य विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार फारूक शाब्दी की प्रचार रैली में शामिल होने के लिए असदुद्दीन ओवैसी सोलापुर आए हुए थे। इस दौरान महाराष्ट्र पुलिस के जवान द्वारा ओवैसी को मंच पर ही पुलिस ने नोटिस दे दिया। 

ओवैसी को स्टेज पर ही पुलिस ने दिया नोटिस

बता दें कि नोटिस में ओवैसी को अपने भाषण में किसी भी समुदाय की भावनाओं को ठेस न पहुंचाने और भड़काऊ भाषण ना देने की हिदायत दी गई है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 168 के तहत यह नोटिस असदुद्दीन ओवैसी को दिया है। बीएनएस की धारा 168 के मुताबिक प्रत्येक पुलिस अधिकारी किसी संज्ञेय अपराध के घटित होने को रोकने के लिए हस्तक्षेप कर सकता है और अपना पूरी क्षमता से वह ऐसा कर सकता है। बता दें कि इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी छत्रपति संभाजीनगर पहुंचे थे, जहां से उन्होंने औरंगाबाद के नाम बदलने को लेकर और महायुति और महाविकास अघाड़ी पर निशाना साधा था।

Related Articles

Back to top button