छत्तीसगढ़क्राईम

निर्मम हत्या मामले में पुलिस को मिली सफलता, नौकरानी का बेटा निकला कातिल, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम

नितिन@रायगढ़। जिले के जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते गुरुवार की रात हुई निर्मम हत्या के मामले में रायगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बाजीराव पारा निवासी राजेश तिवारी उर्फ बब्बू महाराज के हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। घर की नौकरानी का बेटा ही उसका कातिल निकला है।

रायगढ़ पुलिस ने अथक प्रयास से तीन दिनों के अंदर ही इस जघन्य हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। साथ ही घर की नौकरानी के बेटे दीपक को पुलिस ने देर शाम गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पैसे के लालच में हत्या की वारदात को अंजाम दिया । हत्या के इस मामले के सुलझ जाने से जहां मृतक के परिजनों ने राहत की सांस ली है। वहीं उन्होंने रायगढ़ पुलिस कप्तान के अलावा मामले की जांच में लगी पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है। सूत्रों की माने तो सोमवार के दिन पुलिस पूरे मामले की विस्तृत रूप से खुलासा कर सकती है। फिलहाल घर पर काम करने वाली नौकरानी के कातिल बेटे दीपक से अभिनव उपाध्याय प्रभारी सायबर सेल के नेतृत्व में पुलिस पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button