भाजपा और युवा मोर्चा के कार्यकर्त्ताओं ने ऐसा क्या किया की कांग्रेस ने की निंदा

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर. आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया निर्माणाधीन अंबेडकर चौक एवं घड़ी चौक पर सफाई एवं पुताई– कल दिनांक 29-7 -2022 को सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि भाजपा एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा पी.जी. कॉलेज के मुख्य द्वार पर निर्माणाधीन अंबेडकर चौक एवं घड़ी चौक पर तथा कला केंद्र मैदान के बाउंड्री वॉल पर और शहर के कई शासकीय स्थानों पर वॉल राइटिंग कर दिया गया है. इसकी सूचना मिलते ही नगर निगम के पार्षद दीपक मिश्रा अपने साथियों सहित उक्त स्थानों पर ब्रश व डिस्टेंपर लेकर पहुंच गए और खुद पुताई करने लगे. इस पर दीपक मिश्रा ने कहा कि कॉलेज के मुख्य द्वार पर संसद भवन का प्रतीक बनाया जा रहा है. जोकि देश के 130 करोड़ लोगों के आस्था का केंद्र है जिस पर भाजपा व युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा वॉल राइटिंग कर दिया गया. एक तरफ नगर निगम अंबिकापुर को स्वच्छता में हमेशा नंबर वन का पुरस्कार मिल रहा है और दूसरी तरफ यह भाजपा के लोग लगातार शहर को गंदा करने में लगे हुए हैं. पूरी कांग्रेस पार्टी उनके द्वारा किए गए कृत्य की कड़ी निंदा करती है।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम लाल जयसवाल, सेवादल के जिला महामंत्री परवेज आलम गांधी, सोशल मीडिया के प्रदेश के सचिव अभिषेक सिंह, मो. आरिफ ,आलोक यादव, मोनू सिंह ,अजमत खान, वसीम अहमद ,अनुराग अजय तिवारी, सोनू यादव ,सैफ अली सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।