ईरान के हमले का इजरायल ने दिया जवाब, पहले उड़ाया ईरान का एयर डिफेंस सिस्टम, फिर मिसाइल और ड्रोन प्रोडक्शन सेंटर पर बरसाये रॉकेट

नई दिल्ली। ईरान के कई शहरों में इजरायल ने रॉकेट बरसाएं हैं…इजरायल ने 25 दिन बाद ईरान को जबाव दिया है…हालांकि इजरायल ने आम जनता को बिना नुकसान पहुंचाए…सैन्य ठिकानों को ही निशाना बनाया है..इस बार इजरायल ने सिर्फ ईरान को निशाना बनाने की जगह ईराक और सीरिया पर भी बम बरसाए हैं. ईराक और ईरान के साथ-साथ इजरायल ने भी फिलहाल अपना एयर स्पेस यात्री फ्लाइट्स के लिये बंद कर कर दिया है.
हमले के बाद इजरायली सेना ने ईरान को धमकी देते हुए कहा है कि अगर ईरान अब ईरान कोई प्रतिक्रिया देने की कोशिश करता है तो हम हर तरह से तैयार हैं. IDF के प्रवक्ता ने कहा,’ईरान लातार इजरायल के खिलाफ महीनों से हमले कर रहा था. इसके जवाब में अभी इजरायल ने ईरान में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किये हैं. दुनिया के हर दूसरे संप्रभु देश की तरह इजरायल को भी जवाब देने का अधिकार है. हमारी रक्षात्मक और आक्रामक क्षमताएं पूरी तरह से सक्रिय हैं. हम इजरायल और इजरायल के लोगों की रक्षा के लिए जो भी जरूरी होगा करेंगे.