
राजनांदगांव। जिले के पेट्रोल पंप मैनेजर से हुए 14 लाख रूपये की लूट का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने लूट की प्लानिंग करने वाले मास्टरमाइंड सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि इस पूरी वारदात का मास्टर माइंड पेट्रोल पंप का मैनेजर ही था, जिसने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए एक कसाई और कार मालिक की मदद ली थी।
मैनेजर की संदिग्ध गतिविधियों पर शक होने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. राजनांदगांव पुलिस ने इस फर्जी लूट की वारदात को 24 घंटे के भीतर सुलझाने में सफलता हासिल कर आरोपियों के कब्जे से 13 लाख 40 हजार रूपये जब्त की है.
गौरतलब है कि राजनांदगांव में सोमवार की सुबह चिचोला चौकी क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। यहां घोरतालाब स्थित मारुति फ्यूल्स के मैनेजर राजाराम बिश्नोई ने पुलिस में 14 लाख रूपये की लूट की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।
राजाराम बिश्नाई ने बताया था कि वह पेट्रोल पंप के पैसों को बैंक में जमा करने जा रहा था, तभी नकाबपोश कार सवार बदमाशों ने उसका रास्ता रोककर लूट की वारदात को अंजाम दिया। मैनेजर ने आरोपियों पर चाकू से हमला करने को भी आरोप लगाया। दिनदहाड़े हुए इस लूट की वारदात के बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश कर रही थी। वहीं पुलिस को मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने पीड़ित बने पेट्रोल पंप के मैनेजर के मोबाइल फोन का सीडीआर चेक कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये।