
बिलासपुर: जिले के सरकंडा पुलिस को तीन लड़कियों के लापता होने के केस में बड़ी सफलता मिली है. तीनों लड़कियों का एक आरोपी ने अपहरण किया और उन्हें अपने घर में कैद कर रखा था. लापता होने की शिकायत मिलने पर पुलिस की जांच पड़ताल में इसका खुलासा हुआ. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के घर छापा मारकर तीनों लड़कियों को बरामद किया और उनके परिजनों को सौंप दिया. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस केस की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, सरकंडा थाना क्षेत्र की निवासी दो नाबालिक और एक बालिग लड़की 11 मार्च को अचानक लापता हो गई थी. परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज किया और लड़कियों की तलाश शुरू की. पुलिस ने साइबर टीम की भी मदद ली और जिस मोबाइल नंबर से लड़कियों की बात हो रही थी, उसे ट्रेस किया. मोबाइल का लोकेशन मिलते ही फौरन पुलिस ने तोरवा थाना क्षेत्र के बापू नगर इलाके के अक घर में छापेमार कार्रवाई की.