गुरुग्राम लैंड स्कैम: रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ, मीडिया से बोले कल हॉलीडे वरना यहीं होता बर्थडे सेलीब्रेशन

चंडीगढ़। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से गुरुग्राम लैंड स्कैम मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को लगातार तीसरे दिन पूछताछ की। इस बार वाड्रा से 4 घंटे तक सवाल-जवाब किए गए। तीन दिन में उनसे कुल 15 घंटे पूछताछ हो चुकी है। पूछताछ के बाद मीडिया से बात करते हुए वाड्रा ने कहा, कि
“मैं निडर हूं और खुद सामने आ रहा हूं। अगर मैं बीजेपी में चला जाऊं, तो मेरे खिलाफ चल रही सारी जांचें बंद हो जाएंगी। इनके वॉशरूम में सब साफ हो जाता है। यही मामला 2019 में भी उठा था, तब भी 10-10 घंटे बैठकर मैंने जवाब दिए थे, और अब भी वही सवाल पूछे जा रहे हैं।”
‘गुड फ्राइडे है, वरना बर्थडे यहीं मना रहा होता’
वाड्रा ने मजाकिया लहजे में कहा, “भगवान का शुक्र है कि कल गुड फ्राइडे है और पब्लिक हॉलिडे है। नहीं तो मैं अपना बर्थडे ED ऑफिस में ही सेलिब्रेट कर रहा होता।”
राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप
वाड्रा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “यह सब राजनीतिक प्रतिशोध है। जब कोई पार्टी अच्छा काम करती है या कोई नेता मजबूत होता है तो एजेंसियां पीछे पड़ जाती हैं। क्या भाजपा के किसी मंत्री या सदस्य को ED ने समन भेजा है? क्या सभी निर्दोष हैं?” उन्होंने कहा, कि “जो लोग जनता की बात करते हैं, उनके पीछे एजेंसियां लग जाती हैं। लेकिन मैं कमजोर नहीं हूं। जो मुझे दबाएगा, मैं उससे और मजबूत होकर उभरूंगा।”
ये है पूरा मामला
सूत्रों के मुताबिक, इस बार वाड्रा से स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी द्वारा DLF को जमीन बेचने और उससे हुए वित्तीय लाभ को लेकर सवाल किए जा रहे हैं। ED अब कंपनी के बैंक खातों, लेनदेन के पैटर्न, चेंज ऑफ लैंड यूज और संपत्ति दस्तावेजों की फोरेंसिक जांच कराने की तैयारी में है। जांच का मकसद यह पता लगाना है कि क्या इस डील के जरिए काले धन को सफेद किया गया और क्या इसमें सरकारी तंत्र का दुरुपयोग हुआ।
पूर्व सीएम भी आरोपी
इस केस में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी आरोपी हैं। आरोप है कि मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने वाड्रा की कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों में ढील दी। बुधवार को पूछताछ के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा भी ED ऑफिस पहुंचीं और वेटिंग रूम में बैठकर वाड्रा का इंतजार करती रहीं। वहीं मंगलवार को वाड्रा पैदल चलकर ED दफ्तर पहुंचे थे और कहा था कि
“हम सॉफ्ट टारगेट नहीं, हार्ड टारगेट हैं… और हम हार्डर बनते रहेंगे।”