छत्तीसगढ़बलौदाबाजार

बलौंदाबाजार हिंसा मामला : भीम रेजीमेंट के प्रदेश अध्यक्ष और उसके साथी का सरेंडर, 18 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में 10 जून को कलेक्ट्रेट में आगजनी और तोड़फोड़ मामले में भीम रेजीमेंट के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया है। इस दौरान उसका साथी हेमंत बंजारे भी था। जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट से 20 जुलाई तक रिमांड मांगी है…लेकिन कोर्ट ने 18 जुलाई तक की रिमांड को मंजूर कर लिया है.. आरोपी के अधिवक्ता ने बताया कि रिमांड मिलते ही पुलिस ने आरोपियों को अपनी कस्टडी में ले लिया और 10 जून की घटना को लेकर 18 जुलाई तक पूछताछ जारी रहेगी। बता दें कि इस मामले में अब तक कुल 163 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इनमें युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा भी शामिल हैं. इनके अलावा भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव को भी पुलिस ने हिंसा मामले में पकड़ा है.

Related Articles

Back to top button