छत्तीसगढ़दुर्ग

पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, पकड़े गए 5 आरोपियों में 1 नाबालिग, सुने मकानों को बनाते थे निशाना

अनिल गुप्ता@दुर्ग। जिले के शहरी थाना क्षेत्रों के सुने मकानों में हो रही, चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए दुर्ग पुलिस ने जब विशेष टीम का गठन किया। तब जाकर ये सभी शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में आ सके हैं।

पकड़े गये पांच आरोपियों में 1 नाबालिग भी है। जो संघठित होकर सुपेला ,वैशालीनगर ,स्मृतिनगर में लगातार चार अलग- अलग घरों में चोरी की वारदात की थी। ये आरोपी उस घर की रेकी किया करते थे। जिसमें ताला लटका हुआ रहता था। चोरी के बाद ये आरोपी सोने चांदी के आभूषणों को गला दिया करते थे। और फिर खैरागढ़ के एक सुनार को बेच दिया करते थे। आरोपी के पास से सोने चांदी के जेवरात इलेक्ट्रॉनिक सामानों सहित कीमती साड़ियां भी जब्त की गई है। जब्त समान की कीमत 8 लाख रुपये बताई गई है। दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने इस खुलासा करते हुये बताया कि आरोपी नशे के आदि थे, और नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

Related Articles

Back to top button