Chhattisgarh

बसवाराजू समेत 8 नक्सलियों के शवों का पुलिस ने किया अंतिम संस्कार, ताड़मेटला से लूटे हथियार भी बरामद

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र में हाल ही में हुई बड़ी मुठभेड़ में मारे गए 10 करोड़ रुपए के इनामी नक्सली बसवाराजू समेत 8 नक्सलियों के शवों का अंतिम संस्कार पुलिस ने नारायणपुर में कर दिया। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि इनमें से केवल एक नक्सली के परिजन अंतिम संस्कार में शामिल हुए, जबकि बाकी 7 शवों के लिए कोई कानूनी दावा नहीं आया।

गौरतलब है कि 19 मई को दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और कोंडागांव के DRG जवान संयुक्त ऑपरेशन के तहत अबूझमाड़ के कुडमेल-जाटलूर इलाके में निकले थे। 21 मई को हुई मुठभेड़ में 27 नक्सली मारे गए थे। अब तक 20 शव उनके परिजनों को सौंपे जा चुके हैं। एक महिला नक्सली हुंगी का अंतिम संस्कार नारायणपुर में ही उसके परिजनों द्वारा किया गया।

पुलिस ने बताया कि शव तेजी से सड़ रहे थे और संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए प्रशासन की अनुमति से शेष शवों का अंतिम संस्कार किया गया। बसवाराजू के भाई प्रसाद ने दावा किया कि वे शव को आंध्र प्रदेश ले जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें इसकी जानकारी देर से मिली।

इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं, जिनमें 3 AK-47, 4 SLR, 6 इंसास राइफल, रॉकेट लॉन्चर और BGL शामिल हैं। इनमें से 4 हथियार 2010 के ताड़मेटला और 2017 के बुरकापाल हमलों के दौरान लूटे गए थे, जिन्हें अब बरामद कर लिया गया है। इन घटनाओं में कुल 101 जवान शहीद हुए थे।

Related Articles

Back to top button