छत्तीसगढ़ChhattisgarhStateNews

वर्ल्ड कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथेरेपिस्ट आकांक्षा सत्यवंशी ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

मुख्यमंत्री बोले– खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध

रायपुर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप विजेता फिजियोथेरेपिस्ट और छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी ने शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर अपनी सफलता की खुशी साझा की। मुख्यमंत्री ने आकांक्षा को स्मृति चिन्ह और मेडल भेंट कर सम्मानित किया और 10 लाख रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आकांक्षा की उपलब्धि छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि “छत्तीसगढ़ की बेटियां हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं। सरकार खेल और शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसरों का विस्तार कर रही है, ताकि और युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करें।”

आकांक्षा ने कहा—“छत्तीसगढ़ मेरी जन्मभूमि और कर्मभूमि है। यहां की मिट्टी और संस्कारों ने मुझे यह मुकाम हासिल करने की ताकत दी।” उन्होंने बताया कि वर्ल्ड कप अभियान के दौरान उनकी जिम्मेदारी टीम की फिटनेस, मानसिक मजबूती और रिकवरी सुनिश्चित करना थी। उनका मानना है कि यदि मेहनत और लक्ष्य सच्चा हो, तो सफलता निश्चित है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में ‘बस्तर ओलंपिक’ जैसे आयोजनों के जरिए ग्रामीण और सुदूर अंचल की खेल प्रतिभाओं को मंच दिया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

आकांक्षा ने मुख्यमंत्री को भारतीय महिला टीम की जर्सी भेंट की और वर्ल्ड कप के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से वे फिटनेस और अनुशासन को जीवन का हिस्सा मानती हैं।

दुर्ग में जन्मी और रायपुर में पली-बढ़ी आकांक्षा ने 2019 में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट टीम से करियर की शुरुआत की थी। आज वे भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सफलता का अहम हिस्सा बन चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button