रायपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम: रेस में चार अफसर, जल्द जारी होगा आदेश

रायपुर। रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की घोषणा के बाद अब इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि राजधानी का पहला पुलिस कमिश्नर कौन होगा। पुलिस मुख्यालय में सुगबुगाहट है और चार वरिष्ठ आईपीएस अफसर इस रेस में माने जा रहे हैं। इनमें बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी., मुख्यमंत्री साय के सचिव राहुल भगत, रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा और पुलिस मुख्यालय में पदस्थ अजय यादव का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है।
सुंदरराज पी. 2003 बैच के आईपीएस हैं और लंबे समय से बस्तर में माओवादियों के खिलाफ सफल अभियान चला रहे हैं। अजय यादव 2004 बैच के अधिकारी हैं और पहले रायपुर में एसएसपी भी रह चुके हैं। वहीं, राहुल भगत 2005 बैच के अधिकारी हैं और मुख्यमंत्री के करीबी होने का फायदा उन्हें मिल सकता है। इसी बैच के अमरेश मिश्रा फिलहाल रायपुर रेंज के आईजी और ईओडब्ल्यू-एसीबी के चीफ हैं।
राजधानी में कमिश्नरी सिस्टम की मांग छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से ही उठ रही थी, लेकिन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की घोषणा ने इसे हकीकत बना दिया। अब चर्चा इस बात की है कि पहला कमिश्नर एडीजी रैंक का होगा या फिर आईजी रैंक का। गृह विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों की कमिश्नर प्रणाली का अध्ययन किया जा रहा है। सेटअप तैयार करने और पोस्टिंग प्रक्रिया में दो से तीन महीने लग सकते हैं। संभावना है कि नवंबर या दिसंबर तक रायपुर को पहला पुलिस कमिश्नर मिल जाएगा। मध्य प्रदेश की प्रणाली में एडीजी पुलिस आयुक्त, आईजी संयुक्त पुलिस आयुक्त और डीआईजी अपर पुलिस आयुक्त होते हैं। इस आधार पर रायपुर में भी नई व्यवस्था लागू होगी।