देश - विदेश
किसान सलाहकारों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा के मारा, सड़क पर गिरने के बाद भी बरसाई लाठी

किसान सलाहकारों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर मारा. किसान सलाहकार विधानसभा मार्च के लिए निकले थे. किसान सलाहकारों को पुलिस ने आर ब्लॉक के पास रोक लिया. कुछ देर तक किसान सलाहकार अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. पुलिसकर्मी उन्हें शांत रहने की बात कह रहे थे लेकिन वे अपनी मांगों को लेकर लगातार नारेबाजी कर रहे थे. अंत में पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.