छत्तीसगढ़

24 घंटे में हत्या के आरोपी को पकड़कर थाने लाई पुलिस, जमीन विवाद में हुई थी हत्या

नितिन@रायगढ़। मेडिकल कालेज रोड पर ढाबा व्यवसाई विशाल सिंह ठाकुर की दिन दहाड़े हुई बहुचर्चित हत्या मामले में थाना चक्रधरनगर पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर ही हत्यारे आदिवासी युवक हरी लाल खड़िया को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली। फिर आरोपी को पकड़कर थाने लाया गया। यहां पूछताछ के दौरान आरोपी ने जुर्म कबूला फिर घटना स्थल पर आरोपी हरीलाल खड़िया को पूरी सुरक्षा के साथ पुलिस ने सीन रिक्रिएट करने लाई यहां आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त धार दार हथियार टांगी को जप्त किया।

फिर शाम नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय ने थाना प्रभारी चक्रधर नगर प्रशांत राव अहिरे के साथ संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता रख पूरी घटना का सिलसिलेवार ढंग से खुलासा किया। पुलिस ने माना कि हत्या के पीछे की वजह पहली नजर में जमीन विवाद ही था। आरोपीके बताए अनुसार उसकी जमीन पर बल पूर्वक कब्जा करने से नाराज होकर आरोपी हरीलाल ने मृतक ढाबा कारोबारी विशाल सिंह ठाकुर की निर्ममता से हत्या कर दी थी। फिर हत्या में प्रयुक्त हथियार को छुपा कर जंगल की तरफ़ भाग गया था।

जिसके खोजबीन में स्निफर डाग के साथ निकली चक्रधर नगर पुलिस को कुछ दूर में डाग के भ्रमित होने और रात में ज्यादा अंधेरा हो जाने की वजह से वापस आना पड़ा। परंतु थाना प्रभारी प्रशांत राव ने बड़ी सुझबुझ के साथ अपनी टीम को रेकी के लिए आरोपी के छिपने के सभी संभावित स्थलों पर लगा दिया। परिणाम यह हुआ कि घटना को बीते अभी 24 घंटे भी नही हुए थे कि आरोपी हरीलाल पकड़ लिया गया।।

Related Articles

Back to top button