![](https://khabar36.com/wp-content/uploads/2024/05/Untitled-1-17-780x470.jpg)
बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। लखनऊ VS दिल्ली के बीच चल रहे आईपीएल मैच में मोबाइल से ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाले दो आरोपियों को गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा है। इन आरोपियों के कब्जे से 4 नग मोबाइल हैंडसेट, नगदी और एक मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को आईपीएल सट्टा खिलाते की लगातार सूचना मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए रंगे हाथों दो आरोपियों को पकड़ लिया। जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। दोनों की पहचान पेंड्रा निवासी प्रकाश केंवट और हर्ष जायसवाल के रूप में हुई है। जबकि रितेश सुल्तानिया मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई है। सिम कार्ड और मोबाइल की जांच में 28 बैंक खाते के माध्यम से यूपीआई आईडी बनाकर लाखों रुपए लेनदेन का ब्यौरा मिला है। जिले में संचालित HDFSC बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, ICICI बैंक, SBI बैंक, एक्सिस बैंक, IDFSC बैंक, से खातों की जानकारी ली जा रही है। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक औऱ साइबर सेल टीम ने कार्यवाही की है।