क्राईम

Arrest: पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 9 लोग गिरफ्तार, ऐसे देते थे चोरी को अंजाम

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। (Arrest)जिले के  लखनपुर पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है।

बाइक की चोरी करने वाले 3 लोगो  सहित 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest)किया है।

पुलिस ने आरोपीयों के पास से चोरी की 7 बाईक भी बरामद की हैं।

बता दे कि  लखनपुर पुलिस ने बाईक चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की हैं।

पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले राहुल गुप्ता उर्फ विक्की ,आशुतोष भगत औऱ रूपेश मिंज नाम के तीन आरोपियों को

गिरफ्तार कर उनके पास से 7 बाइक बरामद की हैं।

साथ ही चोरी की बाइक खरीदने वाले 6 लोगो को भी गिरफ्तार(Arrest) किया हैं।

पुलिस ने बताया कि ने आरोपी राहुल गुप्ता को चोरी की बाइक के साथ बिना कागजात के संदिग्ध हालत में पकडा गया था।

कागजात न होने पर पुलिस के द्वारा गाड़ी को जप्त कर लिया गया।

ambikapur: ये हैं 21 वीं सदी का गांव, गर्भवती को झेलेगी में बैठाकर घरवाले ऐसे पहुंचे अस्पताल, तब बची जान

आरोपी से चोरी की गई मोटरसायकल के बारे में पूछताछ की गई।

पूछताछ करने पर आरोपी राहुल गुप्ता ने बताया कि उसने अपने साथी आशुतोष भगत औऱ रूपेश मिंज के साथ  सरगुजा

के कई क्षेत्रो से बाईक चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं।

ambikapur: ये हैं 21 वीं सदी का गांव, गर्भवती को झेलेगी में बैठाकर घरवाले ऐसे पहुंचे अस्पताल, तब बची जान

आरोपी ने यह भी बताया उनके द्वारा चोरी की गई बाईक को लखनपुर के मयंक गुप्ता औऱ लवली सोनी के द्वारा बेचा गया हैं।

साथ ही आरोपियो ने चोरी की बाईक खरीदने वाले लोगो के नाम भी बताए।

Bakrid पर छत्तीसगढ़ के मुस्लिम भाई बहनों को तोहफा, नवा रायपुर में बनने वाला हज हाउस का हुआ शिलान्यास

आरोपियों के बताए नाम अनुसार पुलिस ने सभी खरीददारो के पास से चोरी की बाईक को जप्त कर लिया।

साथ ही चोरी की बाईक खरीदने और बेचने के जुर्म मे 6 लोगो को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।

पकड़े गए आरोपीयों के खिलाफ पुलिस ने 379 411 34 का मामला दर्ज कर लिया है।

वही पकड़े गए आरोपी में एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष आशुतोष भगत और

नगर पालिका लखनपुर भाजपा पूर्व  पार्षद राकेश साहू भी शामिल है।

Related Articles

Back to top button