ChhattisgarhStateNews

फर्जी डॉक्टर नरेंद्र यादव को दमोह जेल से बिलासपुर लाई पुलिस, पूछताछ करेंगे अफसर

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में मरीजों की मौत का कारण बने फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव को पुलिस ने दमोह जेल से प्रोडक्शन वारंट पर बिलासपुर लाया है। नरेंद्र यादव ने अपोलो अस्पताल में बिना वैध डिग्री के इलाज किया था, जिससे कई लोगों की जान चली गई। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार, नरेंद्र की DM (कार्डियोलॉजी) की डिग्री फर्जी है। वह दमोह के मिशन अस्पताल में भी काम कर चुका है, जहां 7 मरीजों की मौत हुई थी। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पं. राजेंद्र प्रसाद शुक्ल की मौत भी अपोलो अस्पताल में इसी डॉक्टर के इलाज के दौरान हुई थी।

पुलिस ने अब अपोलो अस्पताल प्रबंधन पर भी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जो लोग डॉक्टर की भर्ती और निगरानी के लिए जिम्मेदार थे, उनके खिलाफ जल्द कार्रवाई होगी। पूर्व मरीजों के परिजनों और कांग्रेस पार्टी ने इस मामले में कड़ी सजा की मांग की है। कांग्रेस ने आज ‘स्वास्थ्य न्याय यात्रा’ निकालने की घोषणा की है, जो अपोलो अस्पताल चौक से शुरू होकर नेहरू चौक तक जाएगी। यात्रा में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

पुलिस के अनुसार, डॉक्टर नरेंद्र यादव का न तो मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन था, न ही इलाज का कानूनी अधिकार। यह मामला अब महज लापरवाही नहीं बल्कि गंभीर आपराधिक हत्या का माना जा रहा है। इससे जुड़े सभी मामलों की जांच की जा रही है और अन्य पीड़ितों से भी बयान लिए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button