गोपाल शर्मा@जांजगीर। जिले की बलौदा पुलिस ने चार डीजल चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी हाईवे पर खड़े भारी वाहनों से डीजल की चोरी किया करते थे। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी,कि चोर बोलेरो वाहन में चोरी का डीजल रखे हुए हैं और उसे खपाने के प्रयास में है। पुलिस ने तत्काल छापामार कार्रवाई करते हुए सभी को चोरी के डीजल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक हाईवे पर खड़ी भारी वाहनों से डीजल की चोरी करने के मामले में जांजगीर जिले की बलौदा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी का 190 लीटर डीजल बरामद किया है। आरोपी सफेद रंग की बोलेरो वाहन में घूम घूमकर रात के अंधेरे में वाहनों से डीजल की चोरी किया करते है।
मुखबीर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली,कि आरोपी ग्राम बछैद चारपारा के पास चोरी के डीजल को खपाने के लिए ग्राहक की तलाश में है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और छापामार कार्रवाई कर डीजल चोरों को बोलेरो वाहन के साथ दबोच लिया। वाहन में तीन जेरीकेन मौजूद थे जिनमें कुल 190 लीटर चोरी का डीजल मौजूद था। पुलिस ने डीजल के साथ ही वाहन को जप्त कर चारों के खिलाफ जरुरी कार्रवाई कर रही है।
डीजल चोरी के मामले में पकड़े गए दो आरोपी जहां बलौदा के रहने वाले हैं वहीं दो बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र के निवासी है। पकड़े गए सभी आरोपी आदतन बदमाश है,और डीजल चोरी के मामले में पिछले लंबे समय से लिप्त है। चारों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।