छत्तीसगढ़क्राईमसरगुजा-अंबिकापुर

पिता के हत्यारे कलयुगी पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नसीहत से नाराज होकर सिर पर डंडे से किया था वार, मां भी घायल

अंबिकापुर. पिता के हत्यारे कलयुगी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया. पिता की नसीहत से नाराज होकर बेटे ने पिता के सिर पर डंडे से वार कर दिया था. यही नहीं उसने बीचबचाव करने आई मां से भी मारपीट की थी. बाद में पिता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

जानकारी के मुताबिक 8 सितंबर की रात में आरोपी नईहर साय को उसके मृतक पिता नामिक साय कोरवा नसीहत दे रहे थे. पिता ने बोला कि काम धाम नहीं करते हो, इधर उधर घूमते रहते हो. इस बात पर आरोपी ने नाराज होकर पास में रखे डण्डा से पिता के सिर पर वार कर दिया. उसकी मां कोंदी बाई के बीच बचाव करने पर आरोपी ने अपनी मां से भी मारपीट की. आरोपी ने इतना पीट दिया की मौके पर ही दोनों माता पिता बेहोश हो गये.

अस्पताल में पिता ने तोड़ा दम

माता पिता को इलाज के लिये जिला अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान आरोपी के पिता नामिक साय कोरवा ने दम तोड़ दिया. जांच के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी नईहर साय कोरवा कर्रा थाना धौरपुर में जंगल में छुप कर रह रहा है. मुखबिर की सूचना पर धौरपुर पुलिस स्टाफ ने ग्राम कर्रा के बकराताल जंगल में जाकर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया.

Related Articles

Back to top button