
दुर्ग। जिले में दोहरे हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस अब तक नहीं पकड़ पाई है….पुलिस को अब नार्को टेस्ट का सहारा लेना पड़ रहा है…संदेह के आधार पर पुलिस एक युवक को हिरासत में लिया है..जिसे लेकर पुलिस की टीम गुजरात रवाना हुई है…जहां से दोनों पूछताछ के बाद नार्को टेस्ट किया जाएगा..
जानकारी के मुताबिक 62 वर्षीय राजबती साहू और उनकी 17 वर्षीय पोती सविता साहू बुधवार 6 मार्च की रात घर में एक साथ सो रही थीं. उनके परिवार के अन्य सदस्यों का भी घर आसपास ही थे. सविता 11वीं कक्षा में पढ़ती थी. इसी दौरान अज्ञात आरोपियों द्वारा दोनों पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। पुलिस ने शुरू में उसी गांव के संदिग्ध भानु (24) को गिरफ्तार किया। राजवती साहू के घर में एक गाय है. जिसका उनके द्वारा दूध बेचा जाता था| कुछ दिन पहले भानू दूध लेने के लिए घर आया तो मृतक किशोरी सविता घर पर अकेली थी।
पुलिस की पूछताछ में भानू ने बताया कि घटना वाले दिन वह और उसका परिवार एक निजी सगाई में शामिल हुए थे. फिर वह वापस आकर घर पर सो गया। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया, जिनमें मृतक के परिवार के भी कुछ लोग है |पुलिस द्वारा हत्यारे का नाम जल्द उजागर किया जायेगा |