
नितिन@रायगढ़.राज्य में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को ध्यान में रखते हुए बीते दिनों संवेदनशील मुखिया ने डीजीपी छत्तीसगढ़ को निर्देशित किया था कि वे अविलंब सुनिश्चित करें कि राज्य सभी थाने में अपराध विशेष कर सामाजिक अपराध जुआ,शराब और सट्टा पर रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाएं। जो पुलिस अधिकारी इस कार्य में लापरवाही करता दिखे उसके विरुद्ध कार्यवाही करें। जिसके बाद डीजीपी महोदय ने राज्य भर के पुलिस अधीक्षकों को कार्यालीन आदेश जारी किए। इस क्रम में बीती देर रात करीब 11 बजे से लेकर 2 बजे तक सभी थाना क्षेत्रों में विशेष सघन जांच अभियान चलाया।
कार्यशैली में कसावट लाने के लिए खुद गस्त में निकले एसपी
एसपी अभिषेक मीणा पुलिस थानों की कार्यशैली में कसावट लाने के लिए खुद गस्त में निकले। वही उनके साथ सीएसपी दीपक मिश्रा समेत थाना व चौकी प्रभारी भी.मौजूद रहे। इस दौरान शहर के मुख्य चौक चौराहों पर आने_जाने वाली गाड़ियों की भी चेकिंग कि गई.तथा कई संदिग्धों युवकों से पूछताछ के बाद उन्हें संबंधित थानों में बैठाया गया।
3 से 4 दिनों के अंतराल पर इस तरह के अभियान चलाएगी पुलिस
एसपी मीना ने कहा कि अब से जिला पुलिस प्रत्येक सप्ताह में तीन चार दिनों के अंतराल पर इस तरह के अभियान चलाएगी। ताकि सक्रिय अपराधियों में पुलिस और कानून का भय बना रहे और अपराधिक घटनाओं को नियंत्रित किया जा सके।