महादेव अन्ना रेड्डी ऑनलाइन सट्टा ब्रांच पर पुलिस की कार्रवाई, चार आरोपी मिलकर कर रहे थे संचालन…

हृदेश केसरी@बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए महादेव बुक अन्ना रेड्डी ऑनलाइन सट्टा ब्रांच के ऊपर कार्रवाई की। खुलासा करते हुए बताया कि चार आरोपी मिलकर ऑनलाइन सट्टा को चला रहे थे। ब्रांच जिससे 10 नग मोबाइल फोन, तीन लैपटॉप एवं 10 एटीएम वाईफाई डोंगल इत्यादि जप्त किया गया है। इसमें मुख्य सरगना सनी पृथ्वानी को रायपुर से गिरफ्तार किया गया। सनी कमीशन में चीकू उर्फ नितिन मोटवानी से ब्रांच को संचालित कराता था, कुल लागत 1 लाख 50, हजार रुपए जप्त हुए हैं। पुलिस की ऑनलाइन सट्टा पर लगातार कार्रवाई देखी जा रही है। बिलासपुर पुलिस ने दिल्ली से भी ऑनलाइन सट्टा को संचालित करते थे एक आरोपी को गिरफ्तार करके करवाई की थी ।

Exit mobile version