Chhattisgarh

गौ तस्करी के खिलाफ पुलिस का एक्शन, 22 गौवंश मुक्त कराए; दो आरोपी गिरफ्तार

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने गौ तस्करी के खिलाफ ‘ऑपरेशन शंखनाद’ के तहत बड़ी कार्रवाई की है। मनोरा पुलिस ने 22 गौवंशों को तस्करों से मुक्त कराया और तस्करी के आरोप में झारखंड के एक व्यक्ति और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। 

मनोरा क्षेत्र के टेटुंग राम ने पुलिस को सूचना दी कि उसके चार गौवंश गायब हो गए थे। उसके बाद, उसने दो लोगों को गौवंशों को ले जाते देखा। इसके बाद, ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया।

नाबालिग सहित दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने 22 गौवंशों को बरामद किया और पकड़े गए आरोपियों की पहचान झारखंड के गुमला जिले के जमरुद्दीन मियां (28) और एक नाबालिग के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ गौ तस्करी और छत्तीसगढ़ कृषक पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि अब तस्कर पैदल रास्तों का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन पुलिस ने अपनी मुखबिर तंत्र को मजबूत कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि ‘ऑपरेशन शंखनाद’ के तहत ऐसे अपराधों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button