क्राईमदुर्ग

Police Action: हुक्का बार में दबिश, शनिवार देर रात पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप, 3 हुक्का बार सहित 18 ठिकानों पर छापा, कश लगाते मिले युवा

दुर्ग। (Police Action) अवैध रूप से संचालित हुक्का बार में पुलिस ने दबिश दी है। जिसके बाद शहर में हड़कंप मच गया। शनिवार देर रात पुलिस ने यह कार्रवाई की।

3 हुक्का बार सहित जिले के 18 ठिकानों पर कार्रवाई की गई। टीम में 9 टीआई समेत 50 पुलिसकर्मी शामिल थे।

(Police Action) अवैध हुक्का बार में देर रात कई युवा कश लगाते पाए गए हैं। (Police Action) पुलिस इन पर भी एक्शन ले रही है। अफसरों की माने तो अब इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button