देश - विदेश

बढ़ सकती है पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम, डेबिट कार्ड से निकासी की लिमिट, जानें नई लिमिट

नई दिल्ली। अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है तो यह खबर आपके काम आ सकती है। पीएनबी अपने खाताधारकों को बड़ी खुशखबरी देने की तैयारी कर रहा है। बैंक और एटीएम से कैश निकासी को लेकर बहुत जल्द बड़ी खबर मिलने वाली है। बैंक ने कहा कि जल्द ही एटीएम और डेविड कार्ड से ट्रांजैक्शन लिमिट में बदलाव हो सकता है।

एटीएम और बैंक से नकद निकासी की सीमा एक लाख रुपये तक बढ़ सकती है

पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट में दी गई जानकारी के मुताबिक मास्टरकार्ड, रुपे और वीजा गोल्ड डेबिट कार्ड के सभी प्लेटिनम वेरिएंट के लिए एटीएम से रोजाना नकद निकासी की सीमा 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1,00,000 रुपये की जा सकती है.

इसके अलावा पीओएस की सीमा 1 लाख 25 हजार से बढ़ाकर 3 लाख करने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही RuPay Select और Visa Signature Debit Card के लिए एटीएम से नकद निकासी की सीमा 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1,50,000 रुपये करने की जानकारी है। जबकि इन कार्डों पर पीओएस से नकद निकासी की सीमा एक लाख 25 हजार रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने की तैयारी है.

वर्तमान नकद निकासी सीमा क्या है

पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए मौजूदा दैनिक नकद निकासी की सीमा 25,000 रुपये है। जबकि एक बार में 20 हजार रुपए ही निकाले जा सकते हैं। जबकि दैनिक पीओएस सीमा 60,000 रुपये है। यह सीमा केवल बैंक द्वारा जारी रुपे और मास्टर क्लासिक डेबिट कार्ड पर लागू है।

पीएनबी ने ग्राहकों को कार्ड सुरक्षा के टिप्स दिए

पीएनबी ने अपने ग्राहकों को कार्ड की सुरक्षा को लेकर भी सलाह दी। बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा कि वे अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड और बैंक से जुड़ी निजी जानकारी किसी से साझा न करें. बैंक की ओर से बताया गया कि कई बार साइबर अपराधी ग्राहकों को फोन कर कार्ड की लिमिट बढ़ाने और उन्हें ठगी का शिकार बनाने के लिए कहते हैं.

Related Articles

Back to top button