छत्तीसगढ़जिले

सक्ती के युवक को पीएम का पत्र: जनसभा के दौरान भेंट की थी पेंटिंग, 15 घंटो की थी मेहनत

चूड़ामणि उपाध्याय@सक्ति। सक्ती जिला मुख्यालय के वार्ड नं 16 निवासी टिंकू देवांगन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आभार पत्र भेजा है। प्रधानमंत्री ने टिंकू को उनके जनसभा के दौरान दिए गए पेंटिंग के लिए आभार व्यक्त करने ये पत्र भेजा है। पत्र मिलने पर टिंकू देवांगन और उसके परिजनों में खासा उत्साह देखने को मिला।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पत्र में लिखा है कि आपके द्वारा बनाई गई पेंटिंग मुझ तक पहुंचाने के लिए आभार। आपकी इस अभिव्यक्ति ने मेरे हृदय को छू लिया है। आप जैसे परिवारजनों से मिलने वाला स्नेह मुझे देश के लिए जी-जान से कार्य करने की नई ऊर्जा देता है।

चित्रकला की शक्ति अद्भुत है। यह हमारे उन विचारों और संवेदनाओं को भी दर्शाने की क्षमता रखती है जिसे शब्दों में व्यक्त कर पाना मुश्किल होता है। आपकी पेंटिंग में रचनात्मकता और इस कला में आपकी निपुणता का सहज ही अंदाजा लगता है।

यह देखना सुखद है कि अनंत संभावनाओं के इस अवसर काल में हमारी युवाशक्ति अपनी विलक्षण प्रतिभा के दम पर सफलता की नई गाथाएं लिख रही है। मुझे विश्वास है कि आप अपनी कला को इसी प्रकार निखारते हुए देश व समाज के लिए अपना अमूल्य योगदान देंगे। आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना सहित।

टिंकू देवांगन ने बताया कि उन्हें यह पेंटिंग बनाने में 15 घंटे लगे। प्रधानमंत्री से पत्र आने पर मैं बहुत खुश हूं। एक खुशी यह भी है कि हमारे प्रधानमंत्री ऐसे है जो छोटे से छोटे और बड़े से बड़े कलाकार को अपने साथ लेकर चलते है।

Related Articles

Back to top button