Chhattisgarh

पीएमआईएस की समीक्षा बैठक; सचिव ने योजना को और मजबूत बनाने पर दिया जोर

रायपुर। कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय की सचिव श्रीमती दीप्ति गौर मुखर्जी ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (पीएमआईएस) की समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। पीएमआईएस के पहले चरण के प्रभाव का मूल्यांकन किया गया। दूसरे चरण के सुचारू क्रियान्वयन के लिए रणनीति बनाई गई। राज्य सरकार की पूर्ण प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया।

इंटर्न्स और उद्योगों से सीधा संवाद

एनएसई, जीपीआईएल और पावर ग्रिड समेत प्रमुख उद्योगों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इंटर्न्स ने अपने अनुभव साझा किए और चुनौतियों पर सुझाव दिए। आईसीआईसीआई बैंक और श्रीराम फाइनेंस के इंटर्न्स ने वर्चुअली भाग लिया।

अनुदान भुगतान और उद्योग सहयोग पर चर्चा

इंटर्न्स को समय पर अनुदान भुगतान सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए गए। उद्योगों की भूमिका, भर्ती प्रक्रिया और सर्वोत्तम प्रथाओं पर विचार-विमर्श हुआ। इस बैठक से छत्तीसगढ़ में पीएमआईएस ढांचे को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया। सभी सुझावों को दूसरे चरण को प्रभावी और परिणामोन्मुखी बनाने में इस्तेमाल किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button