Chhattisgarh

पीएम सूर्यघर योजना से हर घर को सस्ती बिजली की ओर कदम

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से छत्तीसगढ़ में हर घर तक सस्ती और मुफ्त बिजली पहुंचाई जा रही है। सरकार ने इसके लिए बजट में सब्सिडी का प्रावधान भी किया है।

उन्होंने रायपुर के गुढ़ियारी में आयोजित विद्युत मजदूर महासंघ के कार्यक्रम में कहा कि हम आधी बिजली से आगे बढ़कर पूरी तरह मुफ्त बिजली देने की दिशा में काम कर रहे हैं।मुख्यमंत्री ने श्रमिक नेता दत्तोपंत ठेंगड़ी को याद किया और कहा कि श्रमिकों के लिए न्यूनतम पेंशन और पीएफ की अनक्लेम राशि का श्रमिकों के भले में उपयोग किया जा रहा है।

प्रदेश में अब बिजली की कोई कमी नहीं है, लेकिन भविष्य की जरूरत को देखते हुए बिजली उत्पादन क्षमता को बढ़ाया जा रहा है। हाल ही में प्रधानमंत्री ने राज्य में दो नई बिजली परियोजनाएं शुरू की हैं। कार्यक्रम में देश के 21 राज्यों से आए विद्युत श्रमिक और संगठन के नेता शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button