देश - विदेश

मन की बात में बोले पीएम- स्टार्ट अप की दुनिया में नया मुकाम हासिल करेगा भारत

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि देश में स्टार्ट अप के क्षेत्र में एक व्यवस्थित कार्य प्रणाली तैयार हो रही है और यूनिकार्न की संख्या 100 पहुंचने के साथ ही यह निश्चित है कि भारत स्टार्ट अप की दुनिया में एक नया मुकाम हासिल करेगा।

पीएम मोदी ने रविवार को यहां अपने मासिक रेड़ियो कार्यक्रम मन की बात में कहा गत पांच मई को देश में यूनिकार्न की संख्या 100 को आंकड़े तक पहुंच गई है और यह उपलब्धि सभी को प्रेरणा देती है। भारत के सामर्थ्य के प्रति एक नया विश्वास जगाती है। उन्होंने कहा, “ आप लोग क्रिकेट के मैदान पर टीम इंडिया के किसी बल्लेबाज की सेंचुरी सुन कर खुश होते होंगे, लेकिन, भारत ने एक और मैदान में सेंचुरी लगाई है और वो बहुत विशेष है। ”

उन्होंने कहा कि एक यूनिकार्न यानी कम-से-कम साढ़े सात हज़ार करोड़ रूपए का स्टार्ट अप होता है। इन का कुल मूल्यांकन 330 अरब डालर यानी, 25 लाख करोड़ रुपयों से भी ज्यादा है। उन्होंने कहा , “ निश्चित रूप से, ये बात, हर भारतीय के लिए गर्व करने वाली बात है। आपको यह जानकर भी हैरानी होगी, कि, हमारे कुल यूनिकार्न में से 44 पिछले साल बने थे। इतना ही नहीं, इस वर्ष के 3-4 महीने में ही 14 और नए बन गए। इसका मतलब यह हुआ कि महामारी के दौर में भी हमारे स्टार्ट अप धन और मूल्य सर्जित करते रहे हैं।”

पीएम मोदी ने कहा , “ हमारे लिए यह बहुत प्रसन्नता की बात है कि स्टार्ट अप के लिए आज देश में एक पूरा स्पोर्ट सिस्टम तैयार हो रहा है। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में हमें भारत की स्टार्ट अप दुनिया में प्रगति की नई उड़ान देखने को मिलेगी

Related Articles

Back to top button