Dhamtari: जिला पंचायत सदस्य खूबलाल धुव्र के खिलाफ 420 के तहत रिपोर्ट दर्ज, जानिए बसपा जिलाध्यक्ष ने क्यों कि जल्द गिरफ्तारी की मांग

संदेश गुप्ता @धमतरी। (Dhamtari) बहुजन समाज पार्टी जिला धमतरी के अध्यक्ष आशीष रात्रे ने देवेन्द्र त्रिपाठी व गंगरेल पंचायत के सरपंच वह पंचों व्दारा जिला पंचायत सदस्य व भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री खूबलाल धुव्र के खिलाफ रूद्री पुलिस थाना में धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। जिस पर तत्काल गिरफ्तार की जाए।
(Dhamtari) बसपा जिलाध्यक्ष आशीष रात्रे ने बताया कि मीडिया के माध्यम से जो जानकारी मिली है कि मकान खाली कराने और सरपंच वह पंचों के नाम से झूठ बोल कर 50 हजार रुपए लेने का आरोप है। बिना किसी राजनीतिक दबाव के उन पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करना चाहिए। ताकि धमतरी पुलिस की छबि का जनता के बीच में अच्छा संदेश जा सके।
अमेरिका के 5 राज्यों में टारनेडो तूफान ने मचाई तबाही, केंटकी में सबसे अधिक, 80 से अधिक लोगों की मौत
कुछ धमतरी जिले के कुछ नेताओं की वजह से धमतरी की छबि खराब हो रही है। लगातार अधिकारियों पर दबाव बनाकर अवैध वसूली का काम धमतरी में हो रहा है जो ठीक नहीं है। ऐसे लोगों को धमतरी की विकास से कोई लेना-देना नहीं है। बसपा ने अधिकारियों व आम लोगों से अपील की है कि ऐसे अवैध वसूली में लिप्त नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करे । ताकि जनता ऐसे लोगों कि चाल चरित्र चेहरा को पहचान सके।