छत्तीसगढ़रायगढ़

युवक की मौत मामले में आया पीएम रिपोर्ट, अत्यधिक मात्रा में शराब पीने से हुआ हार्ट फेल

नितिन@लैलूंगा :- 25 तारीख को ललित यादव नामक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद भाजपा राजनीतिक दल उसके शव को लेकर सड़क पर रखकर चक्का जाम व सीबीआई जांच सहित परिवारवालों को 50 लाख रुपए के मुआवजा की मांग की जा रही थी। जिसमे आरोप लगाया जा रहा थी कि दुष्प्रेणा का शिकार हुआ था। पुलिस द्वारा झूठा आरोप लगाकर दबाव पूर्वक जेल भेज दिया गया था, जिससे डिप्रेशन में उसकी मौत हो गई है। दिनभर चले चक्काजाम और नारेबाजी को देखते हुए एसडीएम व एसडीओपी के समझाईश व मजिस्ट्रेट जांच के आश्वसन के बाद शव को पीएम के लिए भेजा गया था। पीएम रिपोर्ट पर मौत का खुलासा हो गया है। मामले में तीन डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई और समस्त कार्रवाई कार्यपालक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में संपन्न हुई। जिसमें मृत्यु का कारण अब तक कार्डियक अरेस्ट अर्थात हार्ट फेल होना पाया गया है

जिसका कारण एल्कोहल इंटॉक्सिकेशन बताया जा रहा है। जांच को और पुष्ट करने के लिए पेट के अन्य तत्व के परीक्षण हेतु विसरा प्रिजर्व करके आज फॉरेंसिक जांच हेतु भी भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button