शिवराज सिंह चौहान ने दी ग्रामीण सड़कों की सौगात, CM साय बोले– धान खरीदी में छत्तीसगढ़ अग्रणी
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोयंबटूर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी की। इस दौरान छत्तीसगढ़ के 25 लाख किसानों के खातों में 500 करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर किए गए। राज्यस्तरीय कार्यक्रम धमतरी में आयोजित हुआ, जहां केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री चौहान ने 2,225 करोड़ रुपये की ग्रामीण सड़क परियोजनाओं का शुभारंभ किया। PMGSY के तहत बनने वाली 2,500 किमी नई सड़कों से करीब 780 गांव पहली बार पक्की सड़क से जुड़ेंगे। उन्होंने घोषणा की कि राष्ट्रीय मखाना विकास बोर्ड का लाभ अब छत्तीसगढ़ के किसानों को भी मिलेगा, जिससे मखाना उत्पादन और प्रोसेसिंग को नया बाजार मिलेगा।
चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में बुनियादी ढांचा और कृषि निवेश तेजी से बढ़ा है। उन्होंने नक्सलवाद पर भी बड़ा बयान देते हुए कहा कि “मोदी सरकार ने नक्सलवाद के ताबूत में अंतिम कील ठोंक दी है।” उन्होंने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में राज्य में नक्सली हिंसा लगभग समाप्ति पर है।
कार्यक्रम में किसानों को स्वीकृति पत्र, कृषि किट और उपकरण बांटे गए। प्रदर्शनी में मिलेट मिशन, PMGSY और SHG समूहों की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता अन्नदाताओं की समृद्धि है। उन्होंने बताया कि इस किस्त में 24.70 लाख किसानों को 494 करोड़ रुपए मिले है। 2.75 लाख नए किसानों को पंजीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि धान खरीदी को मजबूत करते हुए 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी जारी है और इस वर्ष 149 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया है।
सीएम ने कहा कि कृषक उन्नति योजना का विस्तार कर दलहन, तिलहन और मक्का को शामिल किया गया है, जिससे फसल विविधिकरण को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि पिछले 22 महीनों में किसानों को सवा लाख करोड़ रुपये विभिन्न योजनाओं के तहत दिए गए हैं। कार्यक्रम का समापन ग्रामीण विकास और किसान समृद्धि के संकल्प के साथ हुआ।
