
रायपुर। कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर भाजपा के संदीप शर्मा ने दौरे को लेकर कहा कि कांग्रेस ऐसे लोगों के कंधों पर टिकी हुई है जो खुद ही बागी है सचिन पायलट आज प्रदेश में आ रहे हैं जो पहले ही राजस्थान में कांग्रेस की नैय्या डूबा चुके हैं इससे पहले कुमारी शैलजा भी हरियाणा कांग्रेस की नाव डूबा कर प्रदेश में आई थी। जिसे साफ पता चलता है कि कांग्रेस में जो बागी है उनके सहारे ही अब कांग्रेस टिकी हुई है। राम मंदिर को लेकर भाजपा प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के आला कमान द्वारा राम मंदिर के भव्य उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल न होने के निर्णय से साफ पता चलता है कि भगवान श्री राम में कांग्रेस की कितनी आस्था है। साथ ही कहा कि जिन लोगों की आस्था भगवान श्री राम में है वह अयोध्या में राम मंदिर में भगवान श्री राम के दर्शन करने जाए और ऐसी पार्टी का साथ छोड़े जो राम के अस्तित्व पर सवाल उठाती है और राम के प्रति अपना दोहरा चरित्र रखती है।