StateNews

PM मोदी का दौरा: काशी को 3,884 करोड़ की सौगात, आनंदपुर में करेंगे पूजा

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी और मध्य प्रदेश के आनंदपुर के दौरे पर हैं। सुबह 10:30 बजे वे काशी पहुंचे और यहां 3,884.18 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। आपको बता दे, कि PM मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का 50वीं बार दौरा कर रहे हैं। यूपी सरकार के 8 साल पूरे होने के बाद यह उनका पहला वाराणसी दौरा है।

नंदपुर में 2 घंटे से ज्यादा रुकेंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के बाद अशोकनगर के आनदपुर पहुंचेंगे। पीएम विशेष विमान से दोपहर दो बजे ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे। पांच मिनट ठहरने के बाद PM मोदी सेना के हेलिकॉप्टर से अशोकनगर के लिए रवाना होंगे। पीएम 3 बजे आनंदपुर पहुंचेंगे। 2 घंटे से ज्यादा यहां रुकेंगे। प्रधानमंत्री गुरुजी महाराज मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। साथ ही मंदिर परिसर का भ्रमण भी करेंगे। पीएम शाम 6.20 बजे एयरफोर्स स्टेशन ग्वालियर से रवाना होंगे।

मोहन यादव सहित कई दिग्गज रहेंगे मौजूद

पीएम नरेंद्र मोदी की अगवानी के लिए राज्यपाल मंगू भाई पटेल, प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित कई राजनीतिक हस्तियां उपस्थित रहेंगी। पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए एसपीजी ने मोर्चा संभाल लिया है। 2500 पुलिसकर्मी सहित पेरामिल्ट्री फोर्स प्रधामंत्री के कार्यक्रम के लिए जिले में तैनात है।

काशी को ये सब सौगात

  • 130 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का उद्घाटन, जिसकी लागत ₹345.12 करोड़
  • सड़क, बिजली, शिक्षा और पर्यटन से जुड़ी परियोजनाएं
  • 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को मंच से आयुष्मान कार्ड
  • जीआई टैग वाले 3 उत्पादों को प्रमाणपत्र
  • डेयरी किसानों को ₹106 करोड़ का बोनस

Related Articles

Back to top button