Congress विधायक का विवादित बयान, ‘कंगना रनौत के गालों से भी ज्यादा चिकनी सड़कें बनाने का किया वादा

रांची। कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी यह वादा कर विवादों में आ गए हैं कि झारखंड में उनके निर्वाचन क्षेत्र जामताड़ा में सड़कें अभिनेत्री कंगना रनौत के गालों से भी ज्यादा चिकनी होंगी।
शुक्रवार को उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है। जिसमें डॉ इरफान अंसारी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि जमातारा में जल्द ही 14 विश्व स्तरीय सड़कों का निर्माण शुरू होगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के गालों की तुलना में सड़कें चिकनी होंगी।
बता दें कि इरफान अंसारी इस हफ्ते की शुरूआत में चर्चा में आए थे. उन्होंने दावा किया था कि किसी को लंबे समय तक फेस मास्क नहीं पहनना चाहिए। क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होगा। एक “एमबीबीएस डॉक्टर” के रूप में अपनी साख को बताते हुए सांसद ने कहा था कि मास्क के अत्यधिक और लंबे समय तक उपयोग से कार्बन डाइऑक्साइड की सांस ली जाती है।
अंसारी की टिप्पणी ऐसे समय में आई थी जब देश में कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। विपक्षी नेताओं और पार्टी सहयोगियों ने इसकी निंदा की थी। अब उन्होंने अपने ताजा बयान से एक बार फिर हंगामा खड़ा कर दिया है.