पीएम मोदी आज मणिपुर दौरे पर, नस्लीय हिंसा के बाद पहली बार करेंगे दौरा

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मई 2023 में नस्लीय हिंसा भड़कने के बाद पहली बार मणिपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान वे मैतेयी बहुल इंफाल और कुकी बहुल चुड़ा चांदपुर में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री का यह दौरा लंबे समय से हिंसा झेल रहे मणिपुर में स्थायी शांति स्थापित करने की दिशा में अहम कदम साबित होगा। विपक्ष लगातार पीएम के मणिपुर न जाने को मुद्दा बनाता रहा है।
हिंसा और राष्ट्रपति शासन की पृष्ठभूमि
मणिपुर हाईकोर्ट के एक फैसले के बाद 3 मई 2023 को कुकी और मैतेयी समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी थी। इसके बाद कुकी समुदायों ने असम से जोड़ने वाले एनएच-2 समेत अन्य मार्ग बंद कर दिए थे। हालात बिगड़ने के बाद फरवरी 2024 में मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया। बीते महीनों में दोनों समुदायों से अलग-अलग और फिर साथ बैठकर शांति बहाली की कोशिशें हुईं। हाल ही में कुकी उग्रवादी गुटों ने शिविरों को मैतेयी बहुल इलाकों से दूर करने और राजमार्ग खोलने पर सहमति दी है।
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी चुड़ा चांदपुर में 7300 करोड़ और इंफाल में 3600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही 2500 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं, मणिपुर इंफोटेक डेवलपमेंट प्रोजेक्ट और नौ कार्यरत महिला हॉस्टलों का शिलान्यास भी करेंगे। चुड़ा चांदपुर और इंफाल दोनों जगह कार्यक्रम रखकर संदेश दिया गया है कि सरकार दोनों समुदायों को समान महत्व देती है।
अन्य राज्यों का दौरा
मणिपुर के बाद पीएम मोदी असम, पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे। असम में वे भूपेन हजारिका जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होंगे और 18,500 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। कोलकाता में संयुक्त कमांडर कांफ्रेंस में हिस्सा लेने के बाद बिहार के पूर्णिया जाएंगे, जहां हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन और राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही 3600 करोड़ की योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे।